प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदार के घर दावत में जा रहे बाइक सवार को चावल लादकर आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पिकअप मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतनपुर थाना क्षेत्र के सुरवा मिश्रपुर भीखीपुर निवासी गयासुद्दीन के दो बेटों में छोटा 29 वर्षीय बेलाल मंगलवार दोपहर बाइक से रिश्तेदार के घर रानीगंज के ही जरियारी गांव जा रहा था। पट्टी-रानीगंज मार्ग पर बीजेमऊ गांव के पास सामने से चावल लादकर आ रही पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पिकअप का एक पहिया उसके ऊपर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला। सूचना पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में मौत की...