कन्नौज, फरवरी 6 -- गुरसहायगंज। बाइक सवार को पटिया डाल कर गिरा लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर निवासी रोहित कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की देर शाम उसका भतीजा गौरव बाइक से घर वापस आ रहा था। तब ग्राम मोहना के निकट गांव निवासी लक्ष्मी, मनोज, मुरारी तथा अनोज ने उसकी बाइक के सामने पटिया डाल कर गिरा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...