मुरादाबाद, अगस्त 29 -- खेत से घर लौट रहे बाइक सवार को सड़क पार कर रही नीलगाय ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थाना भोजपुर निवासी योगेश कुमार बिश्नोई पुत्र रमेश कुमार बिश्नोई शुक्रवार देर शाम अपनी बाइक से खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वह धनतला मार्ग पर पहुंचे, उसी दौरान अचानक तेज रफ्तार से दौड़ रही नीलगाय ने सड़क पार करते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल योगेश कुमार का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...