सीवान, फरवरी 3 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के अरंडा गांव समीप सीवान-सिसवन मुख्य सड़क पर रविवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया। इससे बाइक चालक व सवार बुरी तरह घायल हो गए। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोग सूचना थाने को देते हुए दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए सीवान रेफर कर दिया। जहां घायलों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोसोपाली सलोनोपुर निवासी शमशाद अली का 18 वर्षीय पुत्र दिलशाद अली तथा दूसरा इसी थाने के इस्लमागंज निवासी इस्लाम अली का 19 वर्षीय पुत्र रेहानुल मुस्तफा है। जहां रेहानुल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दोनों घायल एमएच नगर थाने के तेलकथू स्थित मदरसा में पढ़ाई करते हैं। घटना...