बस्ती, नवम्बर 29 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के टिकारिया गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के अयोध्या-बस्ती लेन पर गुरुवार रात 10.30 बजे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को साइड मार दिया। बाइक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा कर हाइवे पर पलट गई। बाइक सवार रामसागर यादव निवासी सांडपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वह अयोध्या से लौट रहे थे। गश्त के लिए निकले विक्रमजोत चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह व उनकी टीम ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। बाइक हाइवे पर काफी देर तक पड़ी रही। इस दौरान उधर से गुजर रहे वाहन बाइक को रौंदते हुए गुजरते रहे। बाइक चकनाचूर हो गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि घायल को सीएचसी से रेफर कर जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...