हाजीपुर, अगस्त 17 -- महुआ। एक बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने पैर और कमर को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सवार को आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उसे हाजीपुर रेफर कर दिया। यह घटना शनिवार की शाम महुआ ताजपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत छतवारा मंदिर के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार चेहराकला प्रखंड के मंसूरपुर हलैया दुर्गापुर निवासी अरुण कुमार राय के पुत्र 22 वर्षीय राहुल कुमार किसी काम से कही जा रहा था। इस बीच उक्त जगह पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि ट्रक का चक्का उसके पैर और कमर को कुचलते हुए निकल गया। जिससे अधिक रक्तस्राव हो गई। खबर लिखे जाने तक घायल युवक की स्थिति नाजुक थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...