बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- शिकारपुर। बुलंदशहर-शिकारपुर हाईवे पर साईं मंदिर के पास असंतुलित हुई बाइक से रॉन्ग साइड में गिरे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि सलेमपुर थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव निवासी रविंद्र कुमार (32 वर्ष) पुत्र वीर सिंह अन्य दो व्यक्तियों के साथ बाइक पर सवार होकर शिकारपुर की तरफ आ रहा था। साईं मंदिर के पास बाइक के असंतुलित होने पर पीछे बैठे रविंद्र कुमार हाईवे की रॉन्ग साइड में गिर गया, जिससे हाईवे पर गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दियाहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...