मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- औराई। प्रखंड मुख्यालय के पास मकसूदपुर चौक पर शुक्रवार को दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। उसके बाद दोनों बाइक सवार एक-दूसरे से उलझ गए। एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को ईंट से सिर पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपित बाइक सवार भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया। जख्मी ससौली गांव का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...