पीलीभीत, नवम्बर 23 -- बरखेड़ा। गांव सहपुरा निवासी कुंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन अक्तूबर की शाम करीब चार बजे उनके पिता होरीलाल नगर चौराहे पर एक डॉक्टर के यहां दवा लेने गए थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दस अक्तूबर को उनकी मौत हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में चालक गांव सहपुरा निवासी अजयपाल और बाइक नंबर अज्ञात बताया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...