फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर बाइक सवार ने अधेड़ को टक्कर मारने से घायल हो गया था। इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुरेशचंद्र निवासी माड़ई 24 नवंबर की शाम सब्जी खरीदने के लिए गांव की दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान मैनपुरी शिकोहाबाद रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी मैनपुरी की तरफ से आ रही बाइक चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायल अधेड़ को इलाज के लिए प्राइवेट ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 26 नवंबर को उनकी मौत हो गई। बाइक सवार अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया। मृतक के बेटे अशोक कुमार तिवारी ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...