हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जाहिद पुत्र कालू निवासी राजपुर गढ़मीरपुर ने बताया कि पांच सितंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनका बेटा राशिद दूध सप्लाई करने के बाद सलेमपुर चौराहे के पास चाय की दुकान पर गया था। जब वह वहां से निकला, तभी गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राशिद को गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

हिंदी हिन्दु...