कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के समीप मंगलवार की दोपहर को बाइक-बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। हादसे में मुड़िया डोली (गोइंठा) निवासी भंवर सिंह को गंभीर चोटें आई थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मामले में मृतक के भाई कपिल देव ने कौशाम्बी थाना पुलिस को तहरीर दी। जांच के बाद पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...