लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- भीरा कोतवाली क्षेत्र के एक शराबी बाइक चालक ने दो मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज बिजुआ सीएचसी में चल रहा है। जनकपुर गांव की रहने वाली पिंकी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बच्चे शिवांशु और दीपांशी घर के बाहर बैठे थे। रैनागंज के रहने वाले विनोद कुमार नशे में बाइक चला रहे थे। उन्होंने दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। बाद में जब परिजन उनके घर गए तो उन्होंने इलाज कराने से साफ मना कर दिया और गाली-गलौज कर भगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार ने घायल बच्चो को बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...