बाराबंकी, जुलाई 21 -- फतेहपुर। बाइक से जा रहे कांवड़िया पर अचानक पेड़ गिर गया। जिससे वह बाइक समेत पेड़ के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम कहारनपुरवा निवासी दिलीप कुमार (35) पुत्र रामचन्दर अपनी बाइक से भगौली तीर्थ गया था। जहां से वह रविवार की शाम को बाइक से ही लोधेश्वर महादेव मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहा था। इसी दौरान बड्डूपुर थाना क्षेत्र के पलंगा गांव के पास शारदा नहर की पटरी पर अचानक सड़क किनारे लगा पेड़ उसके ऊपर ही गिर गया। पेड़ के नीचे दबकर दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायत...