अयोध्या, दिसम्बर 7 -- अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बताया गया कि रौनाही थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा निवासी दर्शन सिंह (35) पुत्र बुद्धा और हाजीपुर बरसेंड़ी निवासी किशोर अनीश (17) पुत्र छंगू दूध लेने के लिए एक बाइक से निकले थे। हाइवे पर मुबारकगंज क्षेत्र में किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।एनएचएआई की एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया तो डाक्टर ने दर्शन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं हालत गंभीर देख अनीश को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...