जौनपुर, अप्रैल 30 -- चंदवक। बाजार के चौराहे से मंगलवार को दिन में दो बजे नतिनी के इलाज के लिए निजी अस्पताल में पैसा जमा करने आए वृद्ध को झांसा देकर बाइक सवार उचक्का बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद ठगे जाने का अहसास होने पर वृद्ध ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली। तरांव गांव निवासी 65 वर्षीय राम नगीना राम की नतिनी 9 वर्षीय साक्षी बाजार के आजमगढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उसके इलाज के लिए पैसा जमा करना था। वहां उनका भतीजा दीपक पैसो के इंतजार में था। घर से ऑटो से बीस हजार रुपये लेकर चंदवक के लिए चले। चौराहे पर उतरते ही करीब 25 साल का बाइक सवार उचक्का मिला बोला भइया भेजे है चला बाइक पर बैठा। इतना कहकर बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूर जाकर बाइक रोककर कहा पैसा दे ...