अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के लालपुर गांव के पास मंगलवार की रात बाइक सवार दो लोगों के साथ हुई लूटपाट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जवां क्षेत्र के गांव फरीदपुर पोहिना निवासी रोहित कुमार पुत्र संतोष कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने साथी के साथ बाइक पर शाम करीब साढ़े आठ बजे घर वापस लौटते समय लालपुर गांव निकल रहे थे, तभी नामजद आरोपियों ने रोककर मारपीट करते लूटपाट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हेमंत हुरसैना, विक्रम भारद्वाज अतरौली, अनिल मलिकपुरा, आदर्श, अभिषेक, खेमी, मंजीत निवासीगण गभाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीओ संजीव कुमार तोमर गभाना ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की और सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने वारदा...