फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- मक्खनपुर के सदर बाजार स्थित डाकखाना वाली गली की है। दबगों ने दुस्साहस दिखाते हुए फिल्मी अंदाज में युवक पर हमला बोला। दो बाइकों पर सवार युवक तेज रफ्तार में गली में आए तथा पैदल गुजर रहे एक युवक में टक्कर मारने का प्रयास किया। खुद को घिरते देख कर युवक ने भागना शुरू किया तो बाइक पर पीछे बैठे हुए युवक बाइक से उतर कर उसके पीछे दौड़ने लगे तथा बाइक चला रहे युवकों ने बाइक को वापस मोड़ लिया। इधर पीड़ित ने एक दुकान में घुसकर बचने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसकर उसे बाहर खींच लिया। दुकान से बाहर खींचने के बाद सड़क पर गिरा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई तो कुछ लोगों ने आरोपियों को मारपीट से रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी युवक मारपीट करते...