हरदोई, अगस्त 19 -- माधौगंज। थाना क्षेत्र के गांव रमजानीपुरवा निवासी व्यापारी सुन्दर मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिलग्राम कोतवाली के गांव रोशनपुर में भैंस खरीदने के लिए गए थे। वापसी में कस्बे के चौराहे से घर जा रहे थे, तभी एक बाइक पर दो सवारों ने उनके गांव में रिश्तेदारी का हवाला देते हुए रास्ता पूछा और उन्हे साथ में बैठा लिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर व्यापारी की जेब काटकर रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए। सुन्दर कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आढ़त की दुकान चलाते हैं। इससे पूर्व कस्बे के मुन्ना जो कि बस स्टॉप चौराहे पर मिष्ठान की दुकान चलाते हैं, दुकान से घर जाते समय ई-रिक्शा पर सवार जेबकतरों ने दस हजार रूपए पार कर दिए थे। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जेबकतरों को जल्द पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...