लोहरदगा, जुलाई 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को - नवाडीह मुख्य पथ पर स्थित नवाडीह फटेयाटोली में गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। यलों में बाइक पर सवार तीनों युवक ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे सभी गिरकर चोटिल हो गए। घायलों की पहचान किस्को थाना क्षेत्र के दसरा टोली निवासी अमित महतो पिता विजय महतो, दसरा टोली के ही आकाश महतो और आनदपुर निवासी प्रेम उरांव के रूप में हुई है।तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक से पैदल चल रहे राहगीर युवक को टक्कर मार दी। राहगीर युवक की पहचान नवाडीह फटेयाटोली निवासी रामकेश्वर उरांव पिता मंगल उरांव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि सभी व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसमें बाइक सवार दो लोग उठकर भागने के क्...