नोएडा, जनवरी 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-22 में शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाश बाजार जा रहे युवक से मोबाइल फोन झपट ले गए। पीड़ित ने सोमवार को सेक्टर-24 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सेक्टर-12 के जेड ब्लॉक में रहने वाले अंकित शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को बाजार में सब्जी लेने गए थे। वहां से लौटते समय सेक्टर-22 स्थित प्रियदर्शनी पार्क के पास सूप लेने जा रहे थे। रास्ते में परिचित का फोन आने पर बात करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल फोन झपट लिया। अंकित ने शोर मचाकर बदमाशों को पकड़वाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश मोबाइल लेकर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...