मुरादाबाद, मई 7 -- मझोला थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक पर धारदार हथियार से दो अज्ञात युवकों ने हमला बोल दिया। युवक के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठी हुई, इतने में हमलावर मौके से फरार होते हुए युवक का मोबाइल छीनकर ले गए। युवक की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना कटघर क्षेत्र के पीतल नगरी निवासी दीपक राजपूत ने तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार को निजी कार्य से काशीराम नगर क्षेत्र में गया था। रात करीब 10.30 बजे घर वापस लौटते हुए पीछे से बाइक सवार युवकों ने दीपक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर, दीपक का मोबाइल लेकर फरार हो गए। दीपक ने शोर मचाया, जिससे राहगीर एकत्रित हो गए। दीपक ने मझोला थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...