सोनभद्र, जुलाई 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी बेलन नदी पुल पर गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक के सीने में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसके सीने में फंसी गोली को बाहर निकाला और उसे वाराणसी रेफर कर दिया। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव निवासी 26 वर्षीय अनितेश रॉबर्ट्सगंज के एक बैंक के मैनेजर को बाइक से छोड़ने के लिए मधुपुर गया हुआ था। उनको छोड़कर वह वापस अपने घर जा रहा था। इस बीच बेलन नदी के पास सामने से बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने उसके सीने में चलती बाइक पर ही गोली मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर गया। ...