नोएडा, नवम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा। कासगंज के अल्लीपुर निवासी अजय कुमार 20 सितंबर को किसी काम से ग्रेटर नोएडा आए थे। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल झपट कर ले गए। पीड़ित के अनुसार दोनों बदमाश हेलमेट पहने थे और कपड़े से चेहरा भी ढका था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...