नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा। फेज-3 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों से मोबाइल छीन लिए और भागे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वीरेंद्र कुमार तीन नवंबर को कंपनी जा रहे थे। सहारा चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और वीरेंद्र के हाथ से मोबाइल झपटकर ले गए। आरोपियों ने उनके यूपीआई से 15 हजार रुपये भी निकाल लिए। गेझा गांव निवासी मृत्युंजय सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करते हैं। एक नंवबर की रात करीब आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। उधर, बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-81 में उत्तम से आठ नवंबर को मोबाइल झपट लिया। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...