नोएडा, दिसम्बर 24 -- रास्ता पूछने के बहाने रोककर वारदात को अंजाम दिया सिर पर तमंचे से वार कर पीड़ित को घायल भी किया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली क्षेत्र के चीरसी गांव के पास आरएमसी प्लांट के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने मैनेजर से कार और पर्स लूट लिया। लुटेरों ने सिर पर तमंचे से वार कर पीड़ित को घायल भी कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चीरसी गांव में नवीन कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। नवीन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। जब वह गांव के समीप आरएमसी प्लांट के सामने पहुंचे। इस बीच रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। जैसे ही उन्ह...