फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। दिल्ली मौजपुर की रहने वाली एक महिला के गले से दो बाइक सवार सोने की चेन और लॉकेट छीन कर फरार हो गए। घटना 20 नवंबर रात 8:15 बजे की है। महिला अपने मौसी के लड़के भाई की शादी में परिवार सहित शामिल होने आई थी। मौजपुर दिल्ली निवासी मुस्तकीम की पत्नी रुबीना ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह 20 नवंबर को सूरजकुंड के पास लोटस फार्म हाउस में अपने मौसी के लड़के भाई की शादी में शामिल होने आई थी । जब वह फार्म हाउस के गेट के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो युवकों ने जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, उसके गले से सोने की चेन व लॉकेट छीनकर बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के समय वह अपने परिवार वालों के साथ फार्म हाउस में अंदर प्रवेश कर रही थी। सूरजकुंड थाना पुलिस ने रुबीना के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू क...