बुलंदशहर, जुलाई 14 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बाइक सवार बदमाशों पर अपनी मां के कानों से सोने के कुंडल लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव हामिदपुर निवासी अंकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि विगत दो जुलाई को गांव मुकंदगढ़ी के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी मां सुनीता के कानों से सोने के कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। बताया कि उन्होंने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...