उरई, अक्टूबर 23 -- कालपी। कोतवाली के मोहल्ला राजघाट में अनावश्यक रूप से घर के बाहर घूम रहे बाइक सवार तीन युवकों को टोकना दंपति को भारी पड़ गया। युवकों ने उनको बुरी तरह मारा पीटा। जिसमें वो घायल हो गए। घटना को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत की है और बाइक सवारों पर अपना मंगलसूत्र भी तोड़ने का आरोप लगाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। राजघाट निवासी अन्जू शुक्ला ने गुरुवार को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 21 अक्टूबर को मुहल्ले में ही तीन युवक बाइक से रात 9 बजे घूम रहे थे। शक होने पर दरवाजे के पीछे पति ने इन लोगों से पूछा कौन हो, इस पर गालियां दी। पति ने फोन पर शिकायत उक्त लोगों के पिता से की तो कहा कि उसे मत छेड़ो उसे जाने दो। इसके बाद युवक ने कई बार फोन पर अभद्रता की, जिसकी रिकार्डिंग है। इसी घटना को लेकर बुधवार रात को दोबारा युवक दरवाजे प...