अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमालपुर इलाके में सोमवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन झपट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी मनीष कुमार के अनुसार सोमवार रात सवा आठ बजे वह जमालपुर से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वह मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था, तभी रास्ते में जमालपुर पुल के नीचे दो लड़के काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर आए और झपट्टा मारकर फोन छीन लिया। फोन के कवर में मनीष का आधार कार्ड व 1500 रुपये रखे थे। इंस्पेक्टर सिविल लाइन पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...