गाज़ियाबाद, जून 15 -- गाजियाबाद। घूकना स्टैंड मेरठ रोड में रहने वाले सूरज मौर्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ओटी टेक्नीशियन की पढ़ाई कर रहे हैं। 29 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे कॉलेज से लौट रहे थे। जैसे ही नया बस अड्डा के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाए आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश कुछ ही देर में नजरों से ओझल हो गए। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...