आगरा, अक्टूबर 27 -- फतेहाबाद। थाना डौकी क्षेत्र में शनिवार को किसान बेटी की शादी के लिए सामान लेने आगरा जा रहा था। किसान को दो बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया। मौका पाकर जेब में रखे 50 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी पर किसान के होश उड़ गए। पीड़ित ने रविवार को थाना डौकी में तहरीर दी है। गांव धमौटा निवासी किसान सतीश चंद्र पुत्र नवाब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 22 नवंबर को होनी है। शनिवार दोपहर करीब 11. 30 बजे वह बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने आगरा जा रहा था। जब वह आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर गायत्री आश्रम के पास पहुंचा तभी पीछे से दो बाइक सवार युवक आए और मथुरा के लिए रास्ता पूछने लगे। किसान ने उन्हें बुढ़ेरा होते हुए कुबेरपुर जाने का रास्ता बताया। किसान उनकी बातों में आ गया और बाइक पर बीच ...