हापुड़, जुलाई 12 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक गांव से बाइक सवार चार लोग किशोरी को जबरन ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम हैदरनगर निवासी पवन कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसेमें बताया गया कि 9 जुलाई को उसकी 17 वर्षीय बेटी सुबह पांच बजे घर से शौच के लिए गई थी। लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं आई। पुत्री की आसपास के खेतों और उसके मिलने के संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित का भांजा पुत्री की तलाश में जा रहा था, तभी उसने देखा कि नगौला वाली पुलिया पर उसके गांव का ही सरताज, महरू उसके पुत्री को बाइक पर बैठा कर ले जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर ग्राम बदनौली निवासी मिंटू और हैदरनगर निवासी छोटु थे। आरोपियों...