हापुड़, जुलाई 2 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष विहार में आठ जून की दोपहर कुछ युवकों ने कार सवार दो दोस्तों पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों दोस्त बाल-बाल बच गए। जबकि डंडा लगने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला तगासराय निवासी मुकेश त्यागी ने बताया कि आठ जून की दोपहर लगभग सवा दो बजे उनका पुत्र अपने दोस्त की कार से उसकी बुआ के यहां मोहल्ला हर्ष विहार जा रहे था। आरोप है कि मोहल्ले में कार पहुंचने पर बाइक सवार नितिन शर्मा उर्फ एनडी व एक अन्य अज्ञात युवक ने बाइक को सामने लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। कार को उनके पुत्र का दोस्त आरूष चला रहा था। कार न रोकने पर नितिन ने अपने हाथ में लिए डंडे ...