रामपुर, जुलाई 13 -- थाना क्षेत्र के गांव गागन नंगली निवासी महिला रायमिन सात जुलाई को अपने पति फाजिल के साथ अपने बच्चों को कार से डाक्टर को दिखाने के लिए मुरादाबाद जा रहीं थी। जैसे ही कार गांव अकबराबाद मस्जिद के पास पहुंची तो कार और बाइक आपस में टकरा गई। बाइक पर सवार गांव अकबराबाद निवासी इखलास, सारिक, अखलाक सहित तीनों से कहासुनी हो गई। तीनों ने मिलकर महिला के पति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित रायमिन ने इखलास, सारिक, अखलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...