बदायूं, अक्टूबर 13 -- उझानी। मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। मौके से बाइक सवार फरार हो गए। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक भी मारपीट में घायल हुए हैं। रविवार की दोपहर नगर के ऑटो स्टैंड पर साइड न देने को लेकर बाइक सवार दो युवकों ने इलाके के गांव पालपुर निवासी 22 वर्षीय ऑटो चालक राहुल कुमार की पिटाई कर दी। मारपीट होते देख एकत्र हुए ऑटो चालकों ने भी बाइक सवार युवकों को पीट दिया, जिससे वह भी घायल हो गए। मारपीट के दौरान युवक मौके से फरार हो गए। घायल ऑटो चालक ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...