फरीदाबाद, जून 22 -- पलवल, संवाददाता। कैंप थाना अंतर्गत बाइक सवारों द्वारा एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर निवासी राजीव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 21 जून को वह दिल्ली से एंबुलेंस लेकर ग्वालियर जा रहा था। वह केएमपी एक्सप्रेसवे के पुल के पास किसी काम से रुका तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उसे पीछे से पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देकर नौ हजार रुपये और उसका पर्स लूट लिया। बाइक सवार उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...