संभल, दिसम्बर 30 -- कोहरे के मौसम में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एआरटीओ संभल द्वारा बहजोई और चन्दौसी में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। बहजोई में कलेक्ट्रेट के सामने एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी के नेतृत्व में हेलमेट जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने गुजर रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें हेलमेट पहनने के फायदे समझाए गए। चन्दौसी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने सड़क पर उतरकर वाहन चालकों को जागरूक किया और पंपलेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...