कौशाम्बी, जनवरी 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद एक कार भाग निकली। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार महिला व पुरुष सड़क पर गिर गए। इस दौरान कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। फुटेज देखकर पुलिस ने कार और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल अधिक गंभीर होने के कारण नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं रहे। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...