महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। दो पहिया वाहन चालकों को पुलिस प्रशासन के द्वारा हेलमेट का वितरण कर दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट के प्रयोग करने की अपील की गई। 100 बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए गए। शुक्रवार को शहर के आल्हा चौक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप ने बाइक सवारों को हेलमेट का वितरण किया। कहा कि हेलमेट के प्रयोग से हादसों से बचा जा सकता है। बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। नियमों के पालन से हादसों से बचा जा सकता है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में हादसों का खतरा रहता है। बताया कि वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है। बाइक सवारों को हेलमेट वितरित कर प्रयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडे, यातायात प्...