मेरठ, दिसम्बर 14 -- किठौर। राधना से घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। घायलों के चाचा ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुंडाली के जिसौरी निवासी सालिम पुत्र खुरशैद ने किठौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे फैजान पुत्र कलाम, मुसाहिब पुत्र नफीस बाइक पर राधना से जिसौरी लौट रहे थे। हापुड़-किठौर मार्ग पर आईएम इंटर कालेज के पास पहुंचते ही कार चालक ने गलत दिशा में जाकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर घायल और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। सलीम ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...