बलरामपुर, जुलाई 6 -- हादसा पुलिस मामले में कर रही है छानबीन गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने काफी देर तक किया प्रदर्शन, पुलिस के समझाने पर माने लोग ललिया, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गजड़ी लैबुड़वा गांव में रविवार की भोर को बाइक सवार युवक ने स्टंट करने के चक्कर में अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए। कुछ देर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि गजड़ी लैबुड़वा गांव निवासी 58 वर्षीय छोटकऊ रविवार भोर शौच करने गांव के बाहर मुख्य रास्ते से जा रहे थे। पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार...