झांसी, दिसम्बर 6 -- झांसी के बबीना थाना क्षेत्र से सटे मध्य प्रदेश चकरपुर में भीषण घटना हुई। झांसी-ललितपुर एनएच किनारे तेज रफ्तार बेकाबू बाइक समेत युवक फुलगेज से चल रही राजघाट नहर में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद उसका शव बरामद किया गया है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के गांव जनोली निवासी आजेंद्र सिंह राजपूत (18) बेटा जमुना दास अपने दोस्त के साथ किसी काम से कस्बा बबीना गया था। देर शाम वह घर वापस आ रहा था। जैसे ही आजेंद्र बाइक लेकर हाइवे पर नहर के किनारे पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आजेंद्र बाइक समेत नहर में गिर गया। नहर चालू होने की वजह से बहता चला गया और पानी में डूब गया। घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन मे...