झांसी, अक्टूबर 24 -- झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को बेकाबू बाइक नहर में गिर गई। जिससे उस पर सवार तीन लोग डूब गए। वह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में रतनगढ़ वाली माता मंदिर पर लगे मेले से शामिल होकर घर जा रहे थे। सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकालाकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। कस्बा एरच के गांव खमा निवासी हरदयाल (52) अपने गांव के ही साथी भनी व बहादुर के साथ पिछले दिनों मध्य प्रदेश के दतिया के पास रतनगढ़ वाली माता मंदिर पर लगे दूज मेला में शामिल होने गए थे। जबकि दूसरी बाइक पर उसका बेटा नेतराम और मदन सवार थे। शुक्रवार को सभी लोग अपनी-अपनी बाइकों से घर वापस आ रहे थे। जैसे ही हरदयाल बाइक लेकर बाइक लेकर पूंछ में बेतवा नहर के पास पहुंचे। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक लहराते हु...