मिर्जापुर, जुलाई 14 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के बड़ौही गांव के पास लोनमटी नदी पुल पर रविवार की शाम को अनियंत्रित हो बाइक समेत चालक नदी में गिर गया l जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को नदी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से हलिया पीएचसी में भर्ती कराया l बड़ौही गांव निवासी 48 वर्षीय लाल बाइक से अपनी पुत्री की ससुराल हथेड़ा गए थे। रविवार को देर शाम घर वापस जाते समय अपने गांव के पास लोनमटी नदी पुल पर पहुंचे अचानक बाइक अनियंत्रित गई l जिससे बाइक सहित नदी में गिर गए l गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया। डाक्टर विवेक खरे ने बताया कि बाइक से गिरकर घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। हालात सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...