लातेहार, दिसम्बर 7 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पकरी गांव के पास बाइक सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बालूमाथ टमटम टोला निवासी कुलदीप कुमार साव अपने बाइक में सवार होकर ओल्हेपाट गांव में कुछ कार्य संपन्न कराकर वापस अपना घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पकरी ग्राम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एम्बुलेंस से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक सिद्धार्थ कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...