हाथरस, नवम्बर 10 -- बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में दो घायल -(A) बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में दो घायल - अलीगढ़ रोड पर देर रात को हुआ हादसा - दोनों घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरसl देर रात को अलीगढ़ रोड पर बाइक व स्कूटी में भिड़ंत हो गईl हादसे में दो लोग घायल हो गएl स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा निवासी हरपाल पुत्र रतन लाल बाइक पर सवार हो अलीगढ़ की तरफ से शहर आ रहे थेl इसी दौरान शहर के रमनपुर निवासी विकास पुत्र रमेश स्कूटी पर सवार हो मंडी की तरफ जा रहे थेl इसी दौरान मंडी के निकट बाइक व स्कूटी की भिड़ंत हो गईl हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई l घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचायाl इस बात की जानकारी मिलने पर उनके परिवार के लोक भी अस्पताल पह...