मधुबनी, मई 15 -- झंझारपुर। झंझारपुर राम चौक से एनएच-27 जाने वाली सड़क में मंगलवार को देर शाम हुई सड़क हादसा में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को झंझारपुर पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। झंझारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि राम चौक से एनएच 27 सड़क में कन्हौली पाठशाला के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई थी। जिसमें लखनौर थाना के कछुबी गांव के सुनील कुमार झा(42), झंझारपुर थाना के बलियार गांव के सुधाकर मल्लिक(35) एवं रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव के सूरज मंडल घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और तीनों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचाया। बाइक व स्कूटी को जब्त कर थाना पर रखा गया है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि घायलों में सुनील कुमार झा ए...