पाकुड़, जुलाई 16 -- लिट्टीपाड़ा। एसं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे एक्सप्रेस लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क पर बुधवार को मोटरसाइकिल व साइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गया। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पटवारा निवासी सिलभानुस मरांडी 16 वर्ष मोटरसाइकिल में सवार होकर ब्लॉक जा रहे थे, उसी दरमियान विपरीत दिशा से हेडबंधा गांव निवासी रूपचंद टुडू 26 वर्ष साइकिल में सवार होकर लिट्टीपाड़ा चौक आ रहे थे। इसी दौरान प्रेमलाल साहा के घर के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना को दिया। सूचना मिलते ही एएसआई गौर दास घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कि...