समस्तीपुर, जनवरी 14 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी मोहिउद्दीननगर मार्ग के योगी चौक पर मंगलवार की दोपहर में हुई बाइक व साइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्व सुरेश महतो के पुत्र अनिल महतो (41) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल मकर संक्रांति के लिए चूड़ा-दही आदि सामग्री लेकर पटोरी थाना क्षेत्र के जोड़ी पोखर निवासी अपने संबंधी के घर साइकिल से पहुंचाने गया था। मंगलवार की दोपहर में जोड़ी पोखर से इनायतपुर लौटने के दौरान योगी चौक पर एक अज्ञात बाइक सवार ने उसकी साइकिल में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने अनिल महतो को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल के काफी नजदीकी होने के कार...